यूपी पुलिस भी काफी मुश्तैद है. लगातार लोगों की गिरफ्तारियां हो रही हैं.
नोएडा: देश और प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से कदम पसार रहा है. लोग लगातार बीमार पड़ रहे हैं और अस्पताल के चक्कर लगा रहे हैं. सबसे ज्यादा दिक्कत इस वक्त ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाईयों के लिए हो रही है. हालांकि, इस बीच कुछ ऐसे लोगों हैं, जो मानवता को किनारे कर ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी कर रहे हैं. हालांकि, इसको लेकर यूपी पुलिस भी काफी मुश्तैद है. लगातार लोगों की गिरफ्तारियां हो रही हैं.
दवाईयों के नाम पर ठगी: फोन पर मत दे दीजिएगा ये जानकारी, वरना खाली हो जाएगा अकाउंट
नोएडा से दो लोग गिरफ्तार
नोएडा के थाना सेक्टर 20 से पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया. दोनों ऑक्सीजन की कालाबाजारी करते हुए पकड़े गए. पकड़े गए शख्स के पास से 02 सिलेण्डर (47 लीटर) ऑक्सीजन और 650 रुपए बरामद किया गया. जानकारी के मुताबिक, दोनों ही आरोपी दुकान के मालित दीपांशु के कहने पर ऐसा कर रहे थे. फिलहाल, मास्टर माइंड दीपांशु फरार है.
लखनऊ ने एक दिन में हुई 18 गिरफ्तारियां
इससे पहले लखनऊ से भी ऐसी खबरें सामने आ चुकी हैं. कुछ दिनों पहले ही लखनऊ से 18 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार ये लोग दवाईयों और ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी कर रहे थे. इसके अलावा नोएडा में शनिवार को हेल्थ डिपॉर्टमेंट्स के अधिकारियों ने हॉस्पिटल पर भी छापे मारी की थी. और करीब 200 बेड्स खाली कराए थे.