Type Here to Get Search Results !

जानिए ऐसी websites के बारे में जो कानूनी सलाह देने का काम करती है


इस पोस्ट में हम जानेगे कुछ ऐसे वेबसाइट के बारे में जो ऑनलाइन कानूनी सलाह देने का काम करती है और ऑनलाइन वकील भी हायर कर सकते है कोई भी केस लड़ने के लिए।


दुनिया डिजिटल हो रही है। भारत भी डिजिटल हो रहा है। हर चीज ऑनलाइन मिलने लगी है। यहां तक मिट्टी भी ऑनलाइन बिक रही है। कोचिंग से लेकर नाई की बुकिंग तक सबकुछ ऑनलाइन हो चुका है। एक पेशा बचा हुआ था वकीलों का, अब वह भी ऑनलाइन हो गया है। कई सारी वेबसाइट्स लॉन्च हो चुकी हैं जिनके जरिए आप हर मामले के लिए वकीलों की बुकिंग कर सकते हैं और उनसे सलाह ले सकते हैं। आइए जानते हैं इन वेबसाइट्स के बारे में..

1.Win My Case ‘विन माय केस’एप से आप एक क्लिक पर देश के किसी भी वकील से सलाह ले सकते है। इस एप की खासियत यह है कि यूजर किसी भी अनुभवी और वरिष्ठ वकील के साथ फ्री चैट कर अपने केस को डिटेल में डिस्कस कर सकते हैं। इसके साथ-साथ सभी वकीलों को उनके लोकेशन और विशेषज्ञता के अनुसार रखा गया है ताकि यूजर को वकील को ढूंढने में परेशानी न हो

2.vakil search इस साइट से नाम से जाहिर होता है कि यहां वकीलों के बारे में जानकारी मिलेगी। इस वेबसाइट को सितंबर 2011 में लॉन्च किया गया था। इस साइट से आप वकीलों का अपॉइंटमेंट फिक्स कर सकते है। इसके अलावा आप इस साइट से रेंटल और एम्प्लॉयमेंट एग्रीमेंट जैसी सुविधा भी ले सकते हैं। इस वेबसाइट के पैकेज की बात करें तो यह 899 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक है।

3.लेजिस्टिफाई एक भारत की एक जानी-मानी कानूनी वेबसाइट है जहां से आप अपनी जेब के हिसाब से वकील को हायर कर सकते हैं। इस वेबसाइट से देश के 700 शहरों के वकील जुड़े हुए हैं। कंपनी का दावा है कि अभी तक 70 हजार से अधिक लोगों को कानूनी मदद दी गई है। लेजिस्टिफाई, अमेजन, स्नैपडील और ओयो जैसी कंपनियों की भी कानूनी मदद कर रही है। Legistify के फाउंडर अक्षत सिंघल हैं। अक्षत ने बिट्स पिलानी से टेक्नोलॉजी में ग्रैजुएशन और फिजिक्स में मास्टर की डिग्री हासिल की है।

4.lawrato इस वेबसाइट से भी आप ऑनलाइन वकीलों से सलाह ले सकते हैं और उन्हें अपना कोई केस सौंप भी सकते हैं। इस वेबसाइट पर भी शहर से हिसाब से वकीलों को सर्च करने और उनसे बात करने का फीचर दिया गया है

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.